टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 नवंबर, 2024): गौतम बुद्ध नगर के तिलपता गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य को शाहिद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ का निदेशक नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित नियुक्ति उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण और कार्यों को मान्यता देती है।
नए पदभार ग्रहण करते हुए, सुखबीर सिंह आर्य ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का वचन दिया। उन्होंने कहा, “मैं धन सिंह कोतवाल जी के पदचिह्नों पर चलकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी करूंगा और संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाऊंगा।”
इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के सभी पदाधिकारियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और संस्थान की गतिविधियों को मजबूत करेंगे।
सुखबीर सिंह आर्य के निदेशक बनने की खुशी में नोएडा में उनके स्वागत हेतु एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश मंत्री और उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरजीत चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष कैप्टन पंचशील गुर्जर समेत अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।
उनके स्वागत में क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और फूलों की माला डालकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बबलू गुर्जर, प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुद्ध नगर भी मौजूद थे। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सुखबीर सिंह आर्य को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज की भलाई के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।
सुखबीर सिंह आर्य के नेतृत्व में शाहिद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान की गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।