Greater Noida : सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं के संबंध में प्राधिकरण के जी एम एके अरोरा, जेई अब्दुल शाहिद, सुंदर कसाना, आदि ने सेक्टर का दौरा किया। इस मौके पर गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के सचिव आलोक नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जी एम ऐके अरोरा के नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर को दौरा किया और सेक्टर वासियों ने सभी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया।
अधिकारियों के सामने प्राधिकरण की तरफ से हो रही लापरवाही पर रोष भी जताया और कहा आज तक इतनी स्थिति खराब सेक्टरों की कभी नहीं हुई। आज ग्रीन बेल्ट, पार्क पटरी ट्रेसिंग की हालात झज्जर हुई पड़ी है। सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं।
सेक्टर वासियों ने अधिकारियों के सामने अपनी सभी समस्याओं को रखा और उनको जल्द से जल्द हल कराने के लिए कहा। इस मौके पर प्राधिकरण के जी एम एके अरोरा ने आश्वासन दिया कि कल से सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा और दीपावली से पहले सभी समस्याओं का हल कराया जाएगा
इस मौके पर आलोक नागर, मनीष भाटी , प्रमोद भाटी, अंकुर त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे