भारतीय रीति-रिवाज से होगा अफ्रीकी छात्रों का स्वागत, सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 नवंबर 2022): यूनेस्को इंडिया हैकाथान में शामिल होने को लेकर 22 अफ्रीकी देशों से कुल 347 छात्रों ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अपनी हाजिरी दर्ज कराई है। युवाओं को 36 घंटे में 20 समस्याओं का हल निकालना है।20 विजेता टीमों को 60 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करेंगे। मीडिया रपटों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सभी अफ्रीकी छात्रों का स्वागत भारतीय रीति- रिवाज के अनुसार किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा।

25 नवंबर को कार्यक्रम के समापन एवं आखिरी दिन भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में अफ्रीकी देशों के भी कुछ मंत्री एवं अधिकारी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम ‘लाइफ’ रखा गया है।।

Share