गौतमबुद्धनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (22 नवंबर 2024): गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाकर लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहा था। बिसरख थाना पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज, कंप्यूटर सेट, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की है।

गिरोह ने कई लोगों के फर्जी रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाता बनवाए थे, जिनका इस्तेमाल बिना पुलिस सत्यापन के पासपोर्ट बनाने में किया जाता था। पुलिस को जानकारी मिली कि इस गिरोह के सदस्य महागुन मार्ट स्थित सचिन जौहरी की दुकान से फर्जी दस्तावेज तैयार कराते थे।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि सचिन जौहरी के साथ गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय में कार्यरत सन्दीप कुमार भी इस फर्जी काम में मदद करता था। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस कार्रवाई में 14 नोटरी मुहर, 98 नोटरी टिकट, एक फर्जी रेंट एग्रीमेंट, एक पासपोर्ट, 5 कंप्यूटर सेट, आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सचिन जौहरी, एस विनोद कुमार, संजीद डे, सन्दीप कुमार, विरेन्द्र गर्ग, विरेन्द्र सक्सैना और दुर्गेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share