टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 नवंबर, 2024): इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (IEA) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से मुलाकात कर औद्योगिक भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मांग पत्र सौंपते हुए ड्रा आधारित प्रक्रिया से भूखंड आवंटन की वकालत की।
नीलामी प्रक्रिया से MSME को हो रही दिक्कतें
आईईए के सदस्य हरबीर सिंह ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया के कारण औद्योगिक भूखंडों की कीमतें अत्यधिक बढ़ जाती हैं। इस वजह से एमएसएमई (MSME) सेक्टर के उद्यमियों के लिए भूखंड खरीद पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बड़े इन्वेस्टर्स नीलामी में ऊंची बोली लगाकर भूखंड खरीद लेते हैं, जबकि असली उद्यमी किराए पर रहकर उद्योग चलाने को मजबूर होते हैं। संस्था ने विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से मांग की कि कम से कम 4000 मीटर तक के औद्योगिक भूखंड को नीलामी प्रक्रिया से बाहर रखा जाए। भूखंड आवंटन के लिए ड्रा प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया गया। साथ ही लंबे समय से किराए पर चल रहे उद्योगों को ड्रा में वरीयता देने की भी मांग की गई।
विधायक ने समाधान का दिया आश्वासन
विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को शासन के समक्ष उठाएंगे और समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और MSME सेक्टर की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस मौके पर आईईए महासचिव संजीव शर्मा, सुशील शर्मा, शिसुपम त्यागी, हरबीर सिंह और मयंक गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आईईए ने औद्योगिक भूखंड आवंटन प्रक्रिया को MSME के अनुकूल बनाने की अपनी मांग स्पष्ट की। विधायक धीरेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद उद्यमियों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।