गौतमबुद्ध नगर में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (22 नवंबर 2024): जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति (District Sports Promotion Committee) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में खेल गतिविधियों (Sports Activities) को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों (Athletes) के लिए बेहतर सुविधाएं (Facilities) उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम (Malkpur Sports Stadium) के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जैसे खेल उपकरण (Sports Equipment), मैनपॉवर (Manpower) और प्रशिक्षकों (Coaches) की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल स्टेडियम की सुरक्षा (Stadium Security) के लिए पीआरडी जवान (PRD Personnel) तैनात करने और सौंदर्यकरण (Beautification) के लिए वन विभाग (Forest Department) के साथ समन्वय कर वृक्षारोपण (Tree Plantation) कराने को कहा।

पारंपरिक खेलों (Traditional Sports) को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने स्कूलों (Schools) में नियमित खेल प्रतियोगिताएं (Sports Competitions) आयोजित करने और जिले में संचालित खेल एकेडमी (Sports Academies), जिम (Gyms), और स्विमिंग पूल (Swimming Pools) का निरीक्षण (Inspection) करने का निर्देश दिया। किसी भी संस्थान के मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर कार्रवाई (Action) के आदेश दिए गए।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International Disability Day) पर 3 दिसंबर 2024 को विशेष खेल प्रतियोगिताओं (Special Sports Competitions) और हाफ मैराथन (Half Marathon) आयोजित करने की योजना बनाई गई। जिलाधिकारी ने दिव्यांग खिलाड़ियों (Disabled Players) को सम्मानित करने और आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार (Promotion) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर खेल संघों (Sports Associations) के पदाधिकारियों ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव (Suggestions) प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने खेल विभाग (Sports Department) को इन सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) शिव प्रताप परमेश, उप क्रीड़ा अधिकारी (Deputy Sports Officer) अनीता नागर, जिला दिव्यांगजन अधिकारी (District Disability Officer) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share