गलगोटियाज विश्वविद्यालय में मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के द्वारा मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थियेटर कल्ब के छात्रों ने नुक्कड नाटक कर सभी को मतदान करने के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति बजाज ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कार्तव्य भी है। हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि एक अच्छी सरकार चुन कर देश और प्रदेश के निर्माण और विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकें। लोकतंत्र के इस महापर्व को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये आज के इस जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ साथ अध्यापकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विश्वविद्यालय परिसर और छात्रावास में जागरूकता रैली निकालकर सभी से मतदान करने की अपील की और इसके साथ-साथ विश्विद्यालय सोशल साइट्स पर मतदान जागरूकता कैंपेन भी चला रहा है जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा कम से कम व्यक्ति को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

Share