ग्रेटर नोएडा के जिम्स में लगाई गई 250 बूस्टर डोज, अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/07/2022): भारत सरकार की ओर से शुक्रवार से 75 दिनों तक 18 से 60 वर्ष के उम्र के सभी लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( जिम्स ) में भी सभी आयु वर्ग को निशुल्क बूस्टर डोज लगाई गई है। पहले दिन 250 बूस्टर डोज लगाई गई।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिम्स में तीन कमरों में करोनारोधी लगाई जा रही थी। लेकिन शुक्रवार से पांच कमरों में वैक्सीन लगाई जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि संस्थान में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और कार्बोवैक्स तीनों वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक जिम्स में 2,90,000 डोज लगाई जा चुकी है।

वही बता दें कि जिले में शुक्रवार को 2,437 लोगों कोरोनारोधी डोज लगाई गई है। जिसमें 12 से 14 वर्ष की आयु के 90 बच्चों को पहली व 138 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई है, 15 से 17 की आयु के 79 किशोरों को पहली व 151को दूसरी डोज लगाई गई है, 18 पार आयु के 74 लोगों को पहली व 184 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है, 60 के पार आयु के 9 लोगों को पहली व 16 लोगों को दूसरी डोज लगी है। और वही 18 से 49 वर्ष की आयु में 1,387 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

Share