“ईशान मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024” में शारदा विश्वविद्यालय के छात्र प्रथम रहे

ईशान इन्स्टीट्यूट ऑफ लाॅ में आयोजित “ईशान मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024” में जनपद गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) गाजियाबाद कालेजों एवं विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कई राउन्ड के बाद शारदा विश्वविद्यालय के छात्र/छात्रा प्रथम स्थान पर रहें और ईशान इन्स्टीट्यूट ऑफ लाॅ कालेज के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। मूट कोर्ट के आयोजन में न्यायालय की भांति पक्ष-विपक्ष की जोरदार बहस हुई और जज के रूप में महेश चन्द्र शर्मा जनपद न्यायालय अलीगढ (डी.जी.सी. -सिविल), डा0 अजय तिवारी व अन्य कालेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के चेयरमैन डा0 डी.के. गर्ग, सी.ई.ओ. डा0 तुषार आर्य, सी.एफ.ओ. अमन आर्य व प्राचार्य डा0 एम. खैरूवाला तथा विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने किया।

अपने सम्बोधन में चेयरमैन डा0 डी0के0 गर्ग ने छात्रो को मूट कोर्ट के सम्बन्ध में बताया और अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुये प्रतिबद्वता से पढाई करने को प्रेरित किया एवं मूट कोर्ट से सिविल और क्रिमीनल प्रक्रियात्मक विषय का अनुभव कैसे बढता है, इसके कुछ टिप्स बताये।

शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा तबस्सुम करीम, कनवलप्रीत कौर को बेस्ट टीम, ईशान लाॅ कालेज के छात्र हिमांशु को बेस्ट रिर्सचर, इनोवेटिव इन्स्टीट्यूट ऑफ लाॅ की छात्रा लीफांची चिकारा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता, आई.आई.एल.एम. की टीम को सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्राचार्य डा. एम. खैरूवाला ने अपने संबोधन में सभी प्रतियोगियों को स्वागत करते हुये उन्हे अपनी शुभकामनायें दी। अपने संबोधन में कहा की मूट कोर्ट जैसा कार्यक्रम सिर्फ अपना ही ज्ञान नही अपितु वकालत के अपने तौर तरीके को विकसित करता है। तथा यह भी कहा की ये सिर्फ जीत-हार नही अपितु सीखने, आगे बढने और रिश्ते बनाने की शुरूवात है।

कार्यक्रम के समापन में डा. तुषार आर्य ने छात्रों और आगंतुक प्रतियोगियों का स्वागत किया तथा उन्हे शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share