नेफोवा सदस्यों ने बुधवार को 40वें दिन जरूरतमंद परिवारों को 8 दिन के कच्चे राशन के 85 पैकेट्स बाँटे। राहत सामग्री का वितरण सूरजपुर, छोटी मिलक, इटेडा, कुलेसरा, ऐमनाबाद में किया गया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान नेफोवा ने अब तक 2800 से ज्यादा जरुरतमंद परिवारों को कच्चा राशन पहुँचाया है।
आज बाँटे गए राहत सामग्री के पैकेट में आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाले, सब्जियाँ और साबुन दिया गया। बाँटने वाली टीम में अभिषेक कुमार, राहुल गर्ग और अजय सिंह शामिल रहे।