Breaking: गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 फरवरी 2024)

गौतमबुद्ध नगर के किसानों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा और अहम फैसला लिया है। आंदोलनरत किसानों के समस्याओं को जानने और उसका हल निकालने की जिम्मेदारी सीएम ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सौंपा है।

जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

तीन सदस्यीय समिति में अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, एवं सदस्य मंडलायुक्त मेरठ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को बनाया गया है।

जानें पूरा मामला:

आपको बता दें कि बीते कई महीनों से नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के किसान अपनी अलग अलग मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं अब सीएम ने उनके समाधान के लिए अब तीन सदस्यीय समिति गठन करने का आदेश दिया है।।

Share