इन सात जगहों से कूच करेंगे किसान, जिला प्रशासन सहित तीनों प्राधिकरण को घेरने की तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14/10/2022): शुक्रवार, 14 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के सभी सदस्य सात अलग अलग जगहों पर एकत्रित होकर तीनों प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन एनपीसीएल यूपीपीसीएल का घेराव करने के लिए जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे के लिए प्रस्थान करेंगे।

करीब 10:00 से 11:00 के बीच में जीरो प्वाइंट पर एकत्रित होकर सभी सातों प्वाइंटों के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मजदूर और किसान भाई एक बड़ा निर्णय लेंगे।

नंबर 1 जेपी हॉस्पिटल एवं भंगेल वाले फ्लाईओवर के नीचे नोएडा एक्सप्रेस पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना जी के नेतृत्व में।

नंबर दो गढ़ी शाहदरा वाले कट से नोएडा एक्सप्रेसवे पर जिला महासचिव बेली भाटी महेश खटाना योगेश भाटी के नेतृत्व में।

तीन नंबर एनपीएक्स मॉल से निकट सेक्टर 150 से एकत्रित होकर एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर प्रमोद सफीपुर के नेतृत्व में।

नंबर 4 p3 गोल चक्कर पर एकत्रित होकर दादरी तहसील अध्यक्ष फिरेराम तोंगड़ सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा विपिन तवर के नेतृत्व में।

नंबर 5 कासना हौंडा सी एल के सामने एकत्रित होकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान जी प्रदेश सचिव सुरेंद्र नागर जिला अध्यक्ष अनित कसाना मीडिया प्रभारी सुनील नागर प्रदीप दादूपुर के नेतृत्व में।

नंबर छः जेवर बैठक रेस्टोरेंट जेवर कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदेश सचिव ज्ञानी प्रधान तहसील अध्यक्ष जेवर विजय अत्री जित्ते गुजर चौधरी राजमल साकिर सैफी मनोज अरुण आदि के नेतृत्व में।

सातवां नंबर चपरगढ़ पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्वास नागर रोबिन अट्टा धर्मपाल स्वामी आदि के नेतृत्व में।।

Share