बिजली बिल बकाएदारों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई, पहले दिन 35 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/06/2022): बिजली विभाग द्वारा जून माह में चलाई जा रही ओटीएस स्कीम के बावजूद भी बकायेदार बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिस कारण से अब अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। बुधवार को जेवर में तीन दर्जन बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विद्युत के कनेक्शन काट दिए गए।

विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि विभाग द्वारा बकायेदारों को राहत देने के लिए जून माह में सरचार्ज व ब्याज में शत प्रतिशत की छूट देते हुए ओटीएस स्कीम लागू की गई है।

पहले दिन कस्बे के मोहल्ला बुंदेलखंड मानक चेक, रॉयल पट्टी, खलीपान, मललपाडा आदि में 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 20 उपभोक्ताओं ने मौके पर अपना बकाया बिल भुगतान किया। इसमें 2 लाख 75‌ हजार की राशि मिली।

Share