जिम्स में जल्द शुरू होगा कौशल विकास केंद्र, बेरोजगार युवाओं एवं सहयोगी कर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/06/2022): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए संस्थान और विप्रो जीई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर की गई है। जुलाई से इस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा इसका लाभ उठा सकेंगे।

जीम्स के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन के दिशा निर्देश के तहत जिम्स में कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की जाएगी। इस केंद्र में बेरोजगार युवाओं व स्वास्थ्य से जुड़े तकनीकी व सहयोगी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वे इसका लाभ उठा सकेंगे।

आत्मनिर्भर भारत नीति आगे बढाते हुए इस केंद्र की शुरुआत जिम्स में जुलाई महीने तक कर दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित शर्मा ने बताया इस केंद्र में विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे। जिसमें इमरजेंसी टेक्नीशियन, ईसीजी, लैब अटेंडेंट, नर्सिंग अटेंडेंट कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। और यह कोर्स 6 महीने से एक 1 वर्ष तक होंगे।

Share