आम आदमी पार्टी ने की तीन और नए प्रकोष्ठ की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने की तीन और नए प्रकोष्ठ की घोषणा

प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जल्दी ही लोकसभा चुनाव होने वाले है, और उस संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने कल यूथ विंग एवं वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सम्बन्ध में कुछ घोषणा की थी, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल विंग, उत्तराखंड विंग एवं साऊथ इन्डियन विंग की घोषणा की।
पूर्वांचल विंग में संजय कुमार भगत अध्यक्ष, अमरनाथ यादव, संगठन मंत्री, सुभाष मिश्रा, उपाध्यक्ष, ज्योति माला, उपाध्यक्ष, दीपक झा, उपाध्यक्ष, संतोष श्रीवास्तव सचिव, सौरभ, सह-सचिव व प्रवीण झा को कोषाध्यक्ष को घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोग काफी बड़ी संख्या में रहते हैI हमारी पूर्वांचल विंग दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगो से संपर्क करेंगे, उनके सुख-दुःख, उनकी समस्या और समस्याओं के समाधान पर बातचीत करेंगेI पूर्वांचल का एक बड़ा पर्व, छट पर्व होता हैI जल्द ही छट पर्व आने वाला हैI हमारी पूर्वांचल विंग, दिल्ली सरकार और पूर्वांचलियों के बीच मध्यस्थ का काम करेगी और कोशिश करेगी के दिल्ली में छठ पर्व के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध करा सकेI
उत्तराखंड विंग में ब्रिज मोहन, अध्यक्ष, दीवान सिंह नियाल, संगठन मंत्री, जे. एन. जोशी, उपाध्यक्ष, भारत बिष्ट, सचिव, नीलम रानी, सह-सचिव व पंकज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीँ साऊथ इन्डियन विंग में आर. के. पुनप्प्म, अध्यक्ष, के.एस. टी. शेट्टी, संगठन मंत्री, राजेन्द्र, उपाध्यक्ष, वी. थॉमस, उपाध्यक्ष, रमेश प्रभु, सचिव ,सरस्वती राजन, सह-सचिव, डी. अर्जुन, सह-सचिव, बेनी मेथ्यु, सह-सचिव, रॉय थॉमस, कोषाध्यक्ष बनाया गया

सभी विंग में एक राज्य स्तर की टीम होगी, उसके नीचे जिला स्तर की टीम, लोकसभा टीम, विधानसभा की टीम, वार्ड की टीम, पोलिंग स्टेशन की टीम, और फिर उसके नीचे बूथ स्तर की टीम बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सभी विंग दिल्ली में रहने वाले अलग अलग प्रान्त के लोगो के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगेI

Share