डीस्लजिंग वेंडर के कर्मियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बांटे सुरक्षा किट

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल-सीवर विभाग ने सेक्टर इकोटेक-तीन स्थित 20-एमएलडी एसटीपी पर डीस्लजिंग वेंडर के कर्मचारियों को सुरक्षा के किट बांटे। जल-सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह व उनकी टीम ने ये किट देते हुए कर्मचारियों को खुद की सुरक्षा का ख्याल रखने की सीख दी।

इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी फीडबैक फाउंडेशन के संजय शुक्ला ने कर्मचारियों से स्लज को खुले में न फेंकने की बात कही। स्लज को खुले में फेंकने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल-सीवर विभाग की टीम ने डीस्लजिंग प्वाइंट में ही स्लज को डालने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिरण के अलावा फीडबैक फाउंडेशन व ई एंड वाई के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share