गौतमबुद्धनगर लोकसभा में खर्च करने की तय सीमा नहीं लांघ सके प्रत्याशी

गौतमबुद्धनगर लोकसभा में खर्च करने की तय सीमा नहीं लांघ सके प्रत्याशी
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हो गया। इससे पहले सभी 13 प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार-प्रसार किया, लेकिन कोई भी प्रत्याशी खर्च की तय धनराधि तक नहीं पहुंचा। चुनाव खर्च में पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा रहे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी खर्च के मामले में बसपा प्रत्याशी से आगे रहे है। 8 अप्रैल तक सभी प्रत्याशी मिलकर 1.24 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर प्रचार-प्रसार मंगलवार शाम 6 बजे थम गया था। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन को खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराया। उसके हिसाब से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने सबसे अधिक 42.68 लाख रुपये और दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डा. अरविंद सिंह ने 35.68 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।  चुनाव नजदीक आने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जमकर प्रचार-प्रसार किया था। गठबंधन प्रत्याशी सतवीर नागर खर्च के मामले में तीसरे नंबर है। गठबंधन प्रत्याशी ने 24.73 लाख रुपये खर्च किए है।
 वहीं, प्रगितशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने 13.75 लाख रुपये खर्च किए है। 31 मार्च तक सभी प्रत्याशियों की बात करें तो 40.71 लाख रुपये खर्च किया था। 4 अप्रैल तक सभी का खर्च बढ़कर 70.32 लाख रुपये पहुंच गया। वहीं, 8 अप्रैल तक सभी प्रत्याशियों ने कुल 1,24,61,139 रुपये खर्च कर चुके हैं।
Share