Auto drivers wear uniform , else face action / SP RA Abhishek Yadav @sspnoida

प्रेस विज्ञप्ति

शहर में ऑटो चालकों को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के लिए एस० पी देहात अभिषेक यादव ने ऑटो चालकों को वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है और एक हफ्ते के बाद बिना वर्दी वाले चालकों का ऑटो सीज कर दिया जाएगा। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों के साथ बैठक में उन्होंने कहा की सभी का पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए और ऑटो कोड भी लाइसेंस देख कर ही दिया जाएगा। पुराने कोड की वेरिफिकेशन भी करवाइ जायेगी और उनके समस्त कागजात भी जाएंगे। वर्दी के बारे में जागरूक करने के लिए टीम के सदस्यों ने पैम्फलेट भी बातें जिसमे वर्दी का रंग एवं उसकी डिज़ाइन को समझाया गया है। टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया की ऑटो चालकों को वर्दी पहनने के लिए पहली भी कई बार सचेत किया जा चूका है पर वो इस नियम का पालन नहीं करते। पैम्फलेट के माध्यम से उनकी वर्दी को लेकर उनके संशय को दूर किया गया है। आज पैम्फलेट बांटने और ऑटो चालकों को जागरूक करने के लिए सरदार मनजीत सिह आलोक सिह हरेंद्र भाटी,सुनील प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share