ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर में नाले में गिरा म वेशी, सेक्टरवासी महीनों से कर रहे मरम्मत का अन ुरोध

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता के चलते शहर की सुंदरता को ग्रहण लगता जा रहा है ।
बता दे की ग्रेटर नॉएडा शहर का बुनियादी ढांचा खस्ता होता जा रहा। शहर में न तो रोड सही है ना ही शहर में बने बस सेल्टर और शहर में बने नालो के ऊपर लगाई जाने वाली कंक्रीट के ढक्कन भी हर जगह से टूटे पड़े है। जिनकी शिकायत सेक्टर के निवासियों ने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से की है और हर बार उन्हें दिलासा दे कर उनकी समस्याओं को अनदेखा कर दिया जाता है।
आज सेक्टर बीटा 1 के सी ब्लॉक के मकान नंबर 256 के सामने टूटे हुए नाले में सांड गिर गया । सेक्टर निवासियों ने इसकी सूचना प्राधिकरण को दी और प्राधिकरण ने नाले में गिरे हुए सांड को सकुसल बहार निकाल लिया ।

पर सेक्टर में रहने वाले निवासियों का कहना है प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारी को कब समझे गा जब कोई बड़ा हादसा हो जायेगा । इस हादसे के बाद प्राधिकरण को जल्द से जल्द शहर के टूटे पड़े सभी नालो की मरम्मत जल्द से जल्द करवानी चाहिये।

Share