जनहित मोर्चा ने की गृहमंत्री से की निष्पक् ष जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा के नायजीरियन्स प्रकरण को लेकर जनहित मोर्चा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने बताया कि आज गृहमंत्री आवास पर मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल राजनाथ सिंह से मिला। मुलाकात के दौरान मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा के नाईजीरियन घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। उन्हें अवगत करवाया गया है कि हमारे जनपद में रहने वाले विदेशीयों की सुरक्षा प्राथमिकता पर हो। अच्छे भले लोगों का पूरा सम्मान हो लेकिन नाइजीरियन मूल के कुछ लोग अवैध ड्रग्स के धन्धों में लिप्त हैं जिससे हमारे देश के ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई कर रहे लाखों युवकों का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है और इसी कारण मनीष खारी जैसे छात्रों का जीवन समाप्त हो रहा है। इस पर भी जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिये। इसी के साथ अंसल मॉल में हुई मारपीट की घटना में परीचौक पर मौजूद सामाजिक लोगों को जोडा जा रहा है। घटना की वीडियो रिकॉडिं्र के आधार पर जो घटना में शामिल नहीं है उन्हें परेशान किया जा रहा है। आपसी सदभाव बनाने के लिये शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के लोगों के साथ नायजीरियन्स को बैठाकर एक दूसरे के साथ विश्वास को बढ़ाने और अविश्वास को दूर करने का कार्य किया जाना चाहिये। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नवाब सिंह नागर, प्रधान वेदप्रकाश, प्रधान सुखवरी सिंह भाटी, राजे कसान, सुनील भाटी आदि मौजूद थे।

Share