फ्लैटों में चोरी का किया विरोध, बिल्डर ने निवासियों को भेजा मानहानि का नोटिस

फ्लैटों में चोरी का किया विरोध, बिल्डर ने निवासियों को भेजा मानहानि का नोटिस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में निवासियों को बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया। आरोप है कि बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले निवासियों को बिल्डर प्रबंधन ने लीगल नोटिस भेजा है, जिससे सोसायटी के लोगों में आक्रोश है।
लोगों का कहना है मूलभूत सुविधाओं के साथ बिल्डर की गलत नीतियों का विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन बिल्डरों ने लीगल नोटिस नाम का नया हथियार बना लिया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स दो सोसायटी का है। मालूम हो कि पिछले दिनों सोसायटी के तीन फ्लैटों में दिनदहाड़े चोरी हो गई थी। जिससे आक्रोशित लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लगातार तीन दिन तक प्रदर्शन किया था।
इस दौरान लोगों ने सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिससे नाराज बिल्डर प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों को लीगल नोटिस भेजा है।
Share