एक हफ्ते बाद भी सड़क हादसे के पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (18 नवंबर 2024): बीते 10 नवंबर को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन, एक सप्ताह बीतने के बावजूद पीड़ित परिवार को न तो कोई सरकारी मदद मिली है और न ही जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई व्यक्तिगत सहायता पहुंचाई गई है।

मृतक के दामाद ललित ने टेन न्यूज नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि हादसे में उनके सास-ससुर और साले की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो मौसेरी सास भी इस हादसे की शिकार हो गईं। ललित ने कहा कि मृतक परिवार पूरी तरह दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर था। अब घर के तीन कमाने वालों के जाने से परिवार की स्थिति बेहद खराब हो गई है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार में एक विधवा, दो छोटे बच्चे और एक छोटा भाई हैं। घर में भोजन की भी किल्लत हो रही है। ललित ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है ताकि परिवार का जीवन यापन सही तरीके से हो सके।

ललित ने आगे कहा कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक ने मौके पर मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक न तो कोई आर्थिक मदद मिली है और न ही व्यक्तिगत स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने परिवार की सहायता की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मदद नहीं पहुंचाई गई तो परिवार आंदोलन करेगा।

ललित ने टेन न्यूज के माध्यम से समाज के सक्षम वर्ग से अपील की कि जब तक सरकारी सहायता नहीं मिलती, तब तक पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल घड़ी है और ऐसे समय में समाज का सहारा परिवार के लिए उम्मीद कोकी किरण बन सकता है।

यह भीषण सड़क हादसा 10 नवंबर को सुबह करीब 6 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत हुआ। काशीराम कॉलोनी, घोडी बछेड़ा के निवासी पांच लोग वैगनआर कार (नंबर एचआर 51 बीवाई 1774) में सवार होकर परी चौक से घर लौट रहे थे।

कार सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास खराब खड़े ट्रक (नंबर यूपी 85 सीटी 8591) से तेज गति में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों की पहचान निम्नलिखित है:

1. अमन (27 वर्ष): पुत्र देवी सिंह

2. देवी सिंह (60 वर्ष): पुत्र रामशाह

3. राजकुमारी (50 वर्ष): पत्नी देवी सिंह

4. विमलेश (40 वर्ष): पत्नी ज्ञानी सिंह

5. कमलेश (40 वर्ष): पत्नी जीवन

जनप्रतिनिधियों द्वारा सहायता का आश्वासन देने के बावजूद, एक सप्ताह बाद भी कोई मदद न पहुंचने से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share