ग्रेटर नोएडा के कॉलेज छात्रों पर मेरठ में फायरिंग, 12 से अधिक छात्रों को खतरा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा,(18 नवंबर, 2024): मेरठ में एक दर्दनाक घटना में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के 12 से अधिक छात्रों पर फायरिंग की गई। यह घटना उस समय हुई जब छात्र एक टूरिस्ट बस में सवार थे।

मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में हुई इस घटना के अनुसार, एक कार सवार व्यक्ति एक बाइक सवार से झगड़ रहा था। जब छात्रों ने इसका विरोध किया, तो कार सवार रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही ने उनकी बस पर पांच राउंड फायरिंग कर दी।गोली एक छात्र के पेट से छूकर निकल गई, लेकिन अन्य छात्रों ने सीट के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है और लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्राचार किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।इस घटना के बाद, पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घटना की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share