ई-उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन 2024 में ITS इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला पुरस्कार

14 नवंबर 2024 उत्तर प्रदेश लखनऊ में तकनीकी क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करते हुए “ई-उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन 2024” का आयोजन किया। यह एक दिवसीय सम्मेलन Elets टेक्नोमीडिया और eGov मैगज़ीन के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी क्रांति के माध्यम से सशक्त बनाना है।

इस सम्मेलन में सरकारी विभागों, कॉरपोरेट्स और स्टार्टअप्स को उनके नवाचारों और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की “नवचेतना फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट” द्वारा इनक्यूबेटेड स्टार्टअप, बिगब्लेयर इनोवेशंस LLP, को उत्पाद विकास में नवाचार के लिए यू. पी. के आई. टी. व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा पुरस्कार दिया गया।

बिगब्लेयर इनोवेशंस LLP की स्थापना 2021 में हुई थी और यह आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के छात्रों द्वारा संचालित है। कंपनी रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीप-टेक जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है। इसके संस्थापक श्री शुभम कुमार, श्री मोहम्मद समीउद्दीन अंसारी और श्री शशवत पांडे, उत्पाद विकास और तकनीकी परामर्श में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।

ई-उत्तर प्रदेश शिखर सम्मेलन 2024 राज्य में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रगति के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। इसने सरकारी विभागों, कॉरपोरेट्स और स्टार्टअप्स को एक मंच पर लाकर प्रदेश को डिजिटल और तकनीकी युग में एक नई दिशा दी है। इस शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और स्टार्टअप्स ने भाग लिया और भविष्य की तकनीकों पर चर्चा की।

Share