टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक नई पहल के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा निस्तारण के लिए राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), रिलायंस बायो एनर्जी और आकांक्षा एंटरप्राइजेज के साथ एक समझौता किया है। इस परियोजना के तहत शहर में कूड़े-कचरे के पहाड़ों को हटाने और वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने बताया कि अस्तोली गांव में 75 एकड़ भूमि पर इस परियोजना की स्थापना की जाएगी। एनटीपीसी को 20 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां सूखे कूड़े से प्रतिदिन 4 टन कोयला बनाया जाएगा, जो बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत अक्टूबर 2025 से होगी और यह 2050 तक चलेगी।
रिलायंस बायो एनर्जी को गीले कूड़े से बायोगैस बनाने के लिए 11 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह बायोगैस ईंधन के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। इस परियोजना के तहत रिलायंस बायो एनर्जी हर साल प्राधिकरण को 246 लाख रुपये की वार्षिक रॉयल्टी भी देगी। यह प्रोजेक्ट अप्रैल 2026 में शुरू होकर मार्च 2051 तक चलेगा।
गीले कूड़े से बायो सीएनजी उत्पादन के लिए आकांक्षा एंटरप्राइजेज को 5 एकड़ भूमि प्रदान की गई है। यह कंपनी प्राधिकरण को 18 लाख रुपये की वार्षिक रॉयल्टी भी देगी। यह परियोजना अप्रैल 2026 में शुरू होगी और 2051 तक चलेगी।
परियोजना स्थल के आस-पास प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए 30 एकड़ भूमि पर हरियाली और पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सभी प्लांट प्रदूषण मुक्त होंगे और स्थानीय निवासियों को कोई दुर्गंध महसूस नहीं होगी। इन व्यवस्थाओं से आसपास के लोगों को यह एहसास भी नहीं होगा कि वहां कोई कचरा निस्तारण केंद्र स्थापित है।
इस नई पहल के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शहर में कूड़े-कचरे के पहाड़ों का नामो-निशान मिटा दिया जाए और शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।