भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में जीएल बजाज ग्रुप ने दिखाई नई तकनीकी उपलब्धियाँ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा में आयोजित भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में जीएल बजाज ग्रुप ने अपने नवीनतम तकनीकी आविष्कारों का भव्य प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में जीएल बजाज ग्रुप की बैटरी से संचालित गोल्फ कार्ट, सेवा रोबोट, वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट्स, और एआईएमएल आधारित उत्पादों ने विजिटर्स का विशेष ध्यान खींचा। हजारों छात्रों और विजिटर्स ने इसमें भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध नवीनतम तकनीकी सुविधाओं और अवसरों को नज़दीक से देखा।

आरती खंडेलवाल ने इस आयोजन के बारे में अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा, “यहां बच्चों का उत्साह देखते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। फुटफॉल अच्छा है, और बच्चों को विभिन्न तकनीकी नवाचारों को अनुभव करने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। हमने अपने स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल, वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट्स और क्रिकेट पिच जैसी कई रोचक चीजें पेश की हैं।”

जीएल बजाज ग्रुप के नरेश सर ने बताया, “हमने यहां लगभग 15 एआई प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया है जो बच्चों के लिए बेहद रुचिकर रहे हैं। स्किल इंडिया के विजन को ध्यान में रखते हुए हमारे स्टूडेंट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रहे हैं और अब तक 90 से अधिक स्टार्टअप्स हमारे छात्रों ने स्थापित किए हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों को जॉब गिवर के रूप में तैयार करना है ताकि वे न केवल अपना भविष्य बनाएँ बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न कर सकें।”

महावीर सिंह नरूका ने शिक्षा एक्सपो के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों को नई तकनीकों और इंजीनियरिंग के बेसिक फंडामेंटल्स को सीखने का अवसर मिलता है। हमारे एलुमनी फिजिकल व्हीकल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना में योगदान दे रहे हैं।”

इस आयोजन में उपस्थित विजिटर्स ने जीएल बजाज के पवेलियन की प्रशंसा की। जीएल बजाज यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा सिंह ने कहा, “यहां प्रदर्शित इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत आकर्षक है और बच्चों को यह बेहद पसंद आ रहा है।” एक अन्य विजिटर ने कहा कि यह इको-फ्रेंडली वाहन शॉर्ट डिस्टेंस यात्रा के लिए बेहद उपयोगी है और इसका डिजाइन भी अत्यंत आकर्षक है।

जीएल बजाज यूनिवर्सिटी की छात्रा, नेहा सिंह ने कहा, “जीएल बजाज पवेलियन में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत ही आकर्षक है। बच्चे इसे देख कर बहुत आनंदित हो रहे हैं।”

एक अन्य विजिटर ने व्हीकल के डिजाइन और विशेषताओं की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस व्हीकल का इको-फ्रेंडली डिजाइन और शॉर्ट डिस्टेंस को कवर करने की क्षमता इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।”

विजिटर्स ने जीएल बजाज के पवेलियन को 10 में से 9 अंक दिए और इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो की सबसे अच्छी बात यह है कि वे यहां विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के पवेलियन में जाकर सीधे तौर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एक्सपो में शिक्षा से जुड़े कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपने पवेलियन लगाए हैं, जहां छात्र अपने भविष्य के पाठ्यक्रमों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एक्सपो में विजिटर्स ने जीएल बजाज के पवेलियन को 10 में से 9 अंक दिए। इस एक्सपो में विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों ने अपने पवेलियन लगाए हैं जहां छात्रों को उनके पाठ्यक्रमों और अवसरों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो रही है।

भारत शिक्षा एक्सपो 2024 एक ऐसा मंच है जहां शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में नवीनतम बदलावों और अवसरों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन छात्रों को नई तकनीकियों और उनके व्यावहारिक उपयोग से परिचित कराते हैं, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share