25 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होगी महापंचायत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 नवंबर 2024): संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा गांव-गांव जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मीटिंग्स का आयोजन गांव उस्मानपुर, मिलक, और सक्का में हुआ, जिसमें किसान और मजदूर समुदाय ने भारी संख्या में भाग लिया।

किसानों के मुख्य मुद्दे 10% भूखंड का आवंटन और 2013 में लागू हुए भूमि अधिग्रहण कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और आगामी 25 नवंबर को इस मुद्दे पर महापंचायत आयोजित कर अपने अधिकारों की मांग करेंगे।

भारतिय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस जनजागरण अभियान में गांवों के लोगों ने भारी उत्साह और समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बार किसान और मजदूर एकजुट होकर गौतमबुद्ध नगर में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे।

किसान नेताओं ने किसानों को यथासंभव एकजुट होने की अपील की और यह भी कहा कि महापंचायत से एक मजबूत संदेश जाएगा कि किसान अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share