होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में ‘विविड रिफ्लेक्शंस’ कार्यक्रम का आयोजन

होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में ‘विविड रिफ्लेक्शंस’ कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 नवम्बर 2024): होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आज ‘विविड रिफ्लेक्शंस’ नामक एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा और नोएडा के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू पुरी, समन्वयक सुनीता सिंह और मंजीत यादव के नेतृत्व में हुआ। सम्मानित अतिथि डॉ. अभिलाषा गौतम (प्रिंसिपल, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन), मंजू कौल रैना (प्रिंसिपल, जी.एन.डब्ल्यू.), और गजानन माली (फाउंडर, टेन न्यूज) ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और रचनात्मकता के महत्व को उजागर किया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें ‘कोन विद द बॉल रेस’, ‘बाॅल कलेक्शन’, ‘बाॅल बैलेंसिंग’, ‘फ्लेमलेस कुकिंग’, ‘स्ट्राइक अ पोज’, ‘वाद-विवाद’, ‘सुर संगम’, ‘मेलोडियस कोरस’, ‘बॉटल आर्ट’, ‘डे़लिंग डायनामाइट’, और ‘सेनामाइट’ प्रमुख आकर्षण थे। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला, कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। निर्णायक के रूप में काजल जादौन, कोमल, और प्रवेश ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

1. कोन विद द Ball रेस:

1st Place: सम्सारा स्कूल

2nd Place: आर.के. पब्लिक स्कूल

3rd Place: एल.पी.एस. ग्लोबल स्कूल

2. Ball कलेक्शन:

1st Place: निशि गुरुकुल

2nd Place: समर विले

3rd Place: आर.के. पब्लिक स्कूल

3. Ball बैलेंसिंग:

1st Place: आर.के. पब्लिक स्कूल

2nd Place: श्योराण इंटरनेशनल स्कूल

3rd Place: एल.पी.एस. ग्लोबल स्कूल

4. फ्लेमलेस कुकिंग:

1st Place: एल.पी.एस. ग्लोबल स्कूल

2nd Place: समर विले स्कूल

3rd Place: श्योराण इंटरनेशनल स्कूल

5. स्ट्राइक अ पोज:

1st Place: मॉडर्न पब्लिक स्कूल

2nd Place: आर.के. पब्लिक स्कूल

3rd Place: श्योराण इंटरनेशनल स्कूल

6. डे़लिंग डायनामाइट:

1st Place: सेंट जॉन्स स्कूल

2nd Place: समर विले स्कूल

7. बॉटल आर्ट:

1st Place: सेंट जॉन्स स्कूल

2nd Place: मॉडर्न स्कूल

3rd Place: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

8. ट्विल टुगेदर:

1st Place: सेंट जॉन्स स्कूल

9. शिल्प आकार:

1st Place: सेंट जॉन्स स्कूल

2nd Place: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

3rd Place: समर विले स्कूल

10. सुर संगम:

1st Place: सेंट जॉन्स स्कूल

2nd Place: श्योराण इंटरनेशनल स्कूल

3rd Place: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

11. डिसपुटेशन एक्स्ट्रावैगेंजा:

1st Place: ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

2nd Place: मॉडर्न स्कूल

12. मेलोडियस कोरस:

1st Place: समर विले स्कूल

2nd Place: सेंट जॉन्स स्कूल

3rd Place: श्योराण इंटरनेशनल स्कूल

13. सेनामाइट:

1st Place: मॉडर्न पब्लिक स्कूल

2nd Place: एसडीआरबी स्कूल

3rd Place: समर विले स्कूल

इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक क्षमताओं को अभिव्यक्त किया और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत को सराहा गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया था कि विद्यार्थियों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और उनके समग्र व्यक्तित्व का विकास हो सके।।

Share