टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव में जमीन धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसी जमीन को दोबारा बेचने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, वैदपुरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने खेड़ी भनौता गांव में 0.960 हेक्टेयर का एक भूखंड खरीदा था, जिसकी कीमत 16 लाख 32 हजार रुपये तय की गई थी। इसके बाद, आरोपियों ने उन्हें एक और भूखंड दिखाया और उसे खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई गई।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रस्ताव के बाद उन्होंने 35 लाख 50 हजार रुपये नकद और बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से आरोपियों को भुगतान किया। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि यह भूमि पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बेची जा चुकी थी और आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन को दोबारा बेचने की कोशिश की।
पुलिस कार्रवाई और जांच
नरेंद्र कुमार की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जमीन के असली दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
यह मामला एक बार फिर से जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की समस्या को उजागर करता है। पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जमीन का सौदा करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें और सतर्क रहें, ताकि इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचा जा सके।
पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रखी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।