सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया : Raphy Manjaly, Archbishop Agra | Ursuline School

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 अक्टूबर, 2024): Ursuline Convent Sr Secondary School ने 26 अक्टूबर 2024, शनिवार के दिन अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मनाई। यह स्कूल ग्रेटर नोएडा में 25 वर्षों से युवा मन को संस्कारित और उत्कृष्टता प्रदान करने में जुटा है। प्रेरणादायक प्रधानाचार्य Sister Rekha Punia के नेतृत्व में स्कूल ने अपने छात्रों और समुदाय पर स्थायी प्रभाव डाला है, जो सत्यनिष्ठा, विनम्रता और समर्पण के मूल्यों में निहित है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में Raphy Manjaly,Archbishop उपस्थित रहे।

Raphy Manjaly ने अपने संबोधन में पूरे ग्रेटर नोएडा के निवासियों को धन्यवाद दिया और कहा, “आपकी दुआओं और आशीर्वाद से यह संस्थान पिछले 25 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है। प्रधानाचार्य सिस्टर रेखा पुनिया और अन्य अध्यापकों , बच्चों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि आप आगे भी हमारे इस संस्थान पर अपना प्यार और विश्वास बनाए रखेंगे। यह संस्थान आपकी जरूरत है और आप हमेशा इसे अपने प्यार और दुआओं से समर्थन देते रहेंगे। भगवान का हाथ इस संस्थान के ऊपर बना हुआ है जो इस स्कूल को ऊंचाइयों तक ले जाता है। यहां के बच्चे स्कूल के माध्यम से अपने परिवार और संस्था को गौरवान्वित करते हैं और अंततः राष्ट्र का नाम रोशन करते रहे , हम यह प्रार्थना करते हैं पवित्र सर्वशक्तिमान प्रभु और हमारे गुरु यीशु मसीह के समक्ष, आमीन।

Sister Alma मैनेजर, Sister Rekha प्रधानाचार्य, अभीभावक गण, अध्यापक अध्यापिका एवं प्यारे बच्चों, सभी आगंतुको , विशिष्ट अतिथियों ,आगरा आर्किडाइजेज आर्कबिशप की ओर से विद्यालय परिवार को रजत जयंती की शुभकामनाएं दी ओर ढेर सारी बधाइयां अर्पित की।

Raphy Manjaly ने कहा ,जुबली मनाते समय तीन कार्य करने चाहिए। सबसे पहले, अतीत की ओर मुड़कर ईश्वर के उपकारों की गिनती करनी चाहिए। आपने अपने अतीत के योगदानकर्ताओं का स्मरण और सम्मान किया, यह अच्छा लगा। वर्तमान का जश्न मनाना और भविष्य के लिए आशा और विश्वास के साथ कदम बढ़ाना भी जरूरी है।आज देश को उर्सुलीन कॉन्वेंट स्कूल जैसे संस्थानों की जरूरत है, जो बच्चों के सर्वज्ञ विकास पर केंद्रित हैं। यहां दी जाने वाली शिक्षा मूल्य-आधारित और चरित्र निर्माण में सहायक है।समाज में असामाजिक तत्वों की कमी नहीं है। शिक्षा द्वारा चरित्रवान, सर्वगुण संपन्न, कर्मठ और परोपकारी इंसानों का निर्माण करना जरूरी है।

आगे उन्होंने कहा कि ,आज मैने जो देखा और सुना, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। यह स्कूल 25 वर्षों से देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में भी यहां से निकलने वाले छात्र विद्यालय, परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने प्रवासी पक्षियों का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे हंसो का झुंड एक फॉर्मेशन में उड़ान भरते हैं, जिससे उनकी क्षमता 71% बढ़ जाती है, और वह हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं । फॉर्मेशन में उड़ते समय जो हंस सबसे आगे उड़ता है उसके तरफ हवा का झोंका सबसे तेज रहता है, और जब वह थक जाता है तो उसके बाद दूसरा हंस आगे आ जाता है। किसी हंस को चोट लगने पर दो हंस उसके साथ वहीं रुक जाते हैं। और हमें यह सीख देते है कि एकता और सहयोग से हम अधिक ऊंचाइयों को छू सकते हैं।”

प्रकृति के छोटे-छोटे जीवों से इंसान को सिख लेनी चाहिए, जैसे सहयोग, प्रोत्साहन और एकता।
और अंतिम संबोधन में उन्होंने कहा ,”सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया:”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share