टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 अप्रैल 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहली बार खानपान की सेवा बहाल की गई है। पालकी फूड्स ने दूसरे नवरात्रि के महत्वपूर्ण दिन पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लिए खान-पान की सुविधा शुरू की है। इस शुभ अवसर पर पालकी फूड्स ने एक उद्घाटन समारोह एवं पूजन समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ग्रेटर नोएडा के जाने-माने समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल भी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज से बातचीत करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर अथॉरिटी में कैफेटेरिया और भोजन प्रबंधन की सुविधा प्रारंभ की गई है। अथॉरिटी में काफी कर्मचारी काम करते हैं और लेट तक काम करते हैं। साथ ही अथॉरिटी में अपने कामों के लिए काफी लोगों का आना-जाना होता है। लेकिन अथॉरिटी में या अथॉरिटी के आसपास कोई खाने- पीने की खास सुविधा नहीं थी, जिस कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के निर्देशन में अथॉरिटी में भोजन की व्यवस्था के लिए कैफेटेरिया स्थापित करने के लिए एक टेंडर निकाला गया। पालकी फूड्स को यह टेंडर मिला। अब पालकी फूड्स द्वारा अथॉरिटी में भोजन की सेवा दी जाएगी। पालकी फूड्स को यह टेंडर दो साल के लिए आवंटित हुआ है । अथॉरिटी में भोजन की व्यवस्था होने से कर्मचारियों के साथ अथॉरिटी में आने जाने वाले लोग भी यहां आराम से भोजन कर सकते हैं और यह एक अच्छी शुरूआत है।
टेन न्यूज नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए पालकी फूड्स के प्रबंध निदेशक अनिल शुक्ला जी ने कहा कि नवरात्रि के दूसरे दिन से पालकी फूड द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंदर खान पान की सेवा देना शुरू किया है। जिसमें सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खान पान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें भारतीय व्यंजन के साथ-साथ दक्षिणी भारतीय व्यंजन, स्नेक, चाय कॉफी और नाश्ता भी होंगे। आगे उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों और वहां पर आने वाले आगंतुकों को उचित दामों पर हाइजीन के साथ स्वादिष्ट एवं उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराना। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पालकी फूड्स के द्वारा खान-पान की सुविधा मिलने के बाद वहां के कर्मचारियों और आने वाले आगंतुकों का कहना है कि बहुत ही अच्छे दामों पर अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिल रहा है।
इस उत्सवी मौके पर पाल्की फूड्स के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लिए अपने सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की और जनता को उनकी सेवाओं की उम्मीद को साकार करने का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह सेवाएँ- कैफेटेरिया, ग्राउंड फ्लोर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस, नॉलेज पार्क-4 में उपलब्ध होंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।