टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (27 अक्टूबर 2024): रविवार को आईआईटी रुड़की एलुमनाई एसोसिएशन नोएडा (IIT Roorkee Alumni Association Noida) ने “Run For Almamater” का आयोजन आईआईटी रुड़की, ग्रेटर नोएडा में किया। जिसमें 16 से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। रेस 3, 5 और 10 किलोमीटर में मेल और फीमेल दो वर्गों में हुईं।
टेन न्यूज नेटवर्क के साथ बातचीत में आईआईटी एलुमनाई एसोसिएशन नोएडा के सेक्रेटरी विनोद कुमार ने कहा कि हेल्थ अवेयरनेस चलाने के उद्देश्य से आज की रेस का आयोजन किया गया। हमने इसका नाम ‘रन फोर अल्मामेटर’ रखा क्योंकि यह सब अल्मामैटर होता है। पहले हमने सोचा कि अपने एलुमनाई के लिए करते हैं, लेकिन फिर हमने अपने दोस्तों के लिए, फैमिली के लिए इसको ओपन किया। हमने बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ में सब लोगों को जागरूक किया और इनवाइट किया। प्रोग्राम को आज 27 अक्टूबर को हमने आयोजित किया। आगे उन्होंने प्रोग्राम में स्पॉन्सर के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि हमारा मुख्य स्पॉन्सर Decathlon है। और उसने ही हमारे पूरे प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया है। दूसरा स्पाॅसर R.K Marble ने हमें काफी सपोर्ट किया है। और हमें इस इवेंट के लिए आगे बढ़ाया है और मेडिकल सपोर्ट और एंबुलेंस सपोर्ट के लिए हमें यथार्थ का सपोर्ट मिला है और उसके बाद फाइव स्टार होटल Expolnn, ड्रोन की कंपनी Yoopa Vayoo, Distil, UDDS के साथ टेन न्यूज नेटवर्क हमारा स्पॉन्सर है।
प्रेसिडेंट संजय नागी ने कहा कि रेस का शुभारंभ 5:30 बजे हुआ और 10 किमी फ्लैग ऑफ – सुबह 5:50 बजे, 5 किमी फ्लैग ऑफ 5:55 बजे, 3 किमी फ्लैग ऑफ – सुबह 6:00 बजे, नाश्ता सुबह 7.00 बजे हुआ। रेस में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जो जोश आप को देखने के लिए मिला हमने तो आज तक नहीं देखा। साथ ही रेस में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। पूर्व प्रेसिडेंट आनंद प्रकाश ने कहा कि वंडरफुल वंडरफुल वंडरफुल एक्सपीरियंस रहा और प्रति वर्ष हमारा एसोसिएशन इस रेस आयोजन करेगा।
यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डॉक्टर ने रेस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी तमाम बातें बताई। उन्होंने बताया कि किस तरह से आप अपने आप को फिट और हेल्दी रख सकते हैं।
बता दें की रेस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, ऑर्गेनाइजेशन और स्पॉन्सर ने जमकर डांस किया और इसके के साथ रेस का सुखद समापन हुआ।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।