ग्रेटर नोएडा में विधवा महिला से 28 लाख की ठगी, गांव के दबंग पर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के सलारपुर गांव में एक विधवा महिला से 28 लाख रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक दबंग व्यक्ति ने महिला के बैंक खाते से धोखे से अपने बेटे के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता संतोष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता संतोष ने बताया कि उनके परिवार की जमीन यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर ली गई थी, जिसके बदले प्राधिकरण ने उनके बैंक खाते में 34,37,280 रुपये जमा किए थे। संतोष 17 अक्टूबर को अपने पैसे निकालने के लिए बैंक गई, जहां गांव का दबंग व्यक्ति ब्रह्मपाल पहले से मौजूद था।

ब्रह्मपाल ने महिला की स्थिति का फायदा उठाते हुए, उसे धोखे में रखकर अपने बेटे अमित के खाते में 28 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। उसने महिला से अंगूठा लगवाकर फॉर्म भरवाया और कहा कि आज पैसे नहीं आएंगे, लेकिन जब संतोष घर पहुंची, तो उसे मोबाइल पर 28 लाख रुपये कट जाने का मैसेज आया।

आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी हत्या करवा सकता है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share