टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर, 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-3 सोसाइटी में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 12 साल का एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया और लगभग 20 मिनट तक मदद की गुहार लगाता रहा। इस दौरान सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने खुद ही उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
आर्यन त्रिपाठी, जो आठवीं कक्षा का छात्र है, दोपहर 2:30 बजे ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ था। लेकिन लिफ्ट 15वें और 16वें फ्लोर के बीच अचानक रुक गई। घबराए आर्यन ने तुरंत इमरजेंसी बटन दबाया और मदद की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम से कोई जवाब नहीं मिला।
आर्यन की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजनों ने लिफ्ट के बाहर आकर उसे शांत किया और मेंटेनेंस टीम से संपर्क करने की कोशिश की। अंततः परिजनों ने अन्य निवासियों की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना ने सोसाइटी की मेंटेनेंस सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और निवासियों में भारी आक्रोश फैल गया है। परिजनों ने सोसाइटी प्रशासन से इस मामले की शिकायत की है और इस तरह की लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आर्यन के पिता ने कहा, “अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हम चाहते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा न हो और सोसाइटी प्रशासन जिम्मेदारी ले।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।