टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): 22 अक्टूबर 2024 को, नगला हुकम सिंह के इंटर कॉलेज में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के स्टेज-II पर प्रभावित किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंताओं और शंकाओं को व्यक्त किया।
किसानों ने भूमि अधिग्रहण, मुआवजा राशि और विस्थापन स्थलों को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक धीरेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा, “नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि जेवर क्षेत्र के किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति देकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विधायक ने कहा, “यह क्षेत्र अब दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है।”
पंचायत की अध्यक्षता प्रधान खेम सिंह ने की, जबकि संचालन डॉ. जयप्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बच्चू सिंह, उप जिलाधिकारी, जेवर अभय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
विधायक ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे किसानों के हितों की रक्षा करें, क्योंकि ये विश्वस्तरीय परियोजनाएं किसानों की जमीनों पर आधारित हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।