Greater Noida: सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, दिवाली पर बोनस की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। सफाई कर्मी दिवाली पर बोनस की मांग कर रहे हैं और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

सफाई कर्मियों ने प्राधिकरण के गेट पर बैनर लगाकर प्रदर्शन किया और ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों के नेता महेश ने बताया कि वर्ष 2016 में तय हुआ था कि 270 दिन की उपस्थिति पर एक माह का बोनस मिलेगा, और 135 दिन की उपस्थिति पर 15 दिन का बोनस दिया जाएगा, लेकिन अब तक यह लाभ नहीं दिया गया है।

हड़ताल के कारण शहर के कई सेक्टरों, जैसे डेल्टा-1, डेल्टा-2 और सेक्टर 36 में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। सफाईकर्मी घरों से कूड़ा लेने नहीं पहुंच रहे, जिससे लोग मजबूरी में कूड़ा इधर-उधर फेंक रहे हैं। इस स्थिति से शहर में गंदगी फैल गई है और डेंगू तथा मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों ने सफाई व्यवस्था को बहाल करने और जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share