आषाढी एकादशी पर श्री अक्रूर जी महाराज की मूर्ति की ठाकुरद्वारा मंदिर, बीटा-2 में हुई स्थापना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 जुलाई 2024): आज मंगलवार, 16 जुलाई 2024 को आषाढ़ी शुक्ल एकादशी दशमी के अवसर पर श्री वार्ष्णेय समाज ट्रस्ट, ग्रेटर नोएडा एवं श्री कृष्ण जनसेवा ट्रस्ट द्वारा श्री अक्रूर जी महाराज की मूर्ति की स्थापना ठाकुरद्वारा मंदिर, बीटा-2 में पूरे विधि विधान से गोस्वामी सुशील महाराज और कमल शास्त्री द्वारा की गई।

ट्रस्ट के पदाधिकारी संजीव गुप्ता, डी के गुप्ता, प्रो विवेक कुमार, दीपेश गुप्ता और चंचल वार्ष्णेय ने बताया कि वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक अक्रूर महाराज, भगवान श्रीकृष्ण के काका और राजा उग्रसेन के दरबारी थे। मल्लयुद्ध में मरवाने के लिए कंस ने उन्हें ही श्रीकृष्ण को लाने वृन्दावन भेजा था और मथुरा जाते समय रास्ते में ब्रह्मह्रद नामक स्थान पर उन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने चतुर्भुज रूप में दर्शन दिए थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शैलेश वार्ष्णेय, शरद वार्ष्णेय, डॉ अनिल वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, मुकेश बजरंग, वेदप्रकाश गुप्ता, सोमेश वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, संदीप, संजीव गुप्ता, डॉ एच के वार्ष्णेय, अवधेश गुप्ता, आर सी गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, एल बी गुप्ता, बी के गुप्ता, लालता प्रसाद एवं वार्ष्णेय समाज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के वार्ष्णेय परिवार सम्मिलित हुए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share