टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (24 नवंबर 2024): सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एवीजे हाइट्स सोसाइटी में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक फ्लैट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, लेकिन घटना के समय फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग के कारण फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सोसाइटी के एक फ्लैट से धुआं निकलता देख निवासियों ने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों और फायर ब्रिगेड को दी।
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की लपटें और धुआं देखकर सोसाइटी के अन्य निवासियों में डर का माहौल बन गया। कई परिवार अपने फ्लैट छोड़कर बाहर निकल आए।
सोसाइटी प्रबंधन ने आग की घटना पर खेद व्यक्त करते हुए निवासियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। वहीं, फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि सोसाइटी में अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और उनकी स्थिति की भी जांच की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।