बीजेपी जिला कार्यालय में भाजपा सदस्यता पर्व अभियान को लेकर हुई बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 सितंबर 2024): सोमवार, 2 सितंबर को भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office) तिलपता गोलचक्कर पर भाजपा सदस्यता पर्व अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता (District Incharge Pramod Gupta) रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी (BJP President Gajendra Mavi) ने की और बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी (General Secretary Yogesh Chaudhary) ने किया।

जिला कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भाजपा की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा (BJP National President JP Nadda) ने दिलाई। आगे उन्होंने बताया कि 5 सितंबर 2024 को एक प्रेस वार्ता कर बड़े स्तर से गौतमबुद्ध नगर में सदस्य अभियान का शुभारंभ होगा।

जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि 5 सितंबर से अपने जिले में सदस्यता अभियान को लेकर बूथों पर सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक बैठकों को पूर्ण कर सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने के कार्य में लगेंगे। उसके लिए सेक्टर प्रभारी बनाकर 5 से 6 बूथों पर सदस्यता अभियान को लेकर सभीं वर्गों में जाकर सदस्य बनाकर लक्ष्य से ज़्यादा कार्य करने का काम करेंगे।

बैठक में मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री योगेश दीपक भारद्वाज चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, सुनील भाटी, सेवानन्द शर्मा, सतेंद्र नागर, पवन नागर, कर्मवीर आर्य, गुरुदेव भाटी, डॉक्टर पूजा गंगानिया, रवि जिन्दल, राहुल पंडित, सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, मनीष भाटी, संजय भाटी, इन्द्रजीत टाइगर, दिनेश भाटी, सतीश भाटी, अशोक रावल, सचिन शर्मा, मनोज भाटी, हरिदत्त शर्मा, राजीव सिंघल, मुकेश चौहान, धर्मेन्द्र भाटी आदि ज़िला इकाई एवं मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share