गौतमबुद्ध विश्वद्यालय में कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय संवेदनशीलता प्रशिक्षण का आयोजन

बुधवार, 10 जुलाई 2019, आने वाले सत्र में नए छात्रों को व्यावहारिक एवं अन्य सुविधा देने के लिए अथवा पहली बार छात्रावास रहने वाले छात्रों को विव्यहरिक एवं अन्य प्रकार कि समस्याओं से निपटने के लिए छात्रावास कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि इस वर्ष गौतमबुद्ध विश्विद्यालये में रिकॉर्ड छात्रों का प्रवेश हुआ है, एवं नए व्यवस्योन्मुख पाठ्यक्रमों के शुरु होने से देश भर से छात्रों का गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ा है I

इस वर्ष कई विदेशी छात्र भी अध्यनरत हैं अथवा विश्वविद्यालय दिल्ली एनसीआर में विदेशी छात्रों की प्राथमिक विकल्पों में से एक बना I प्रशिक्षण में व्यवहार और संवेदनशीलता, कार्यालय प्रबंधन एवं सुरक्षा से सम्बंधित सत्र शामिल रहे I कुलसचिव श्री बच्चू सिंह, डा नवेद ज़फर रिज़वी, डा विमलेश और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सत्तर लिया गया I इस अवसर पर बोलते हुए श्री बच्चू सिंह ने छात्रों की ज़रूरते अवं समस्यों के प्रति सक्रिय रहने के महत्व पर ज़ोर दिया I

डा विमलेश ने सभी छात्रावास- कर्मचारियों को कंप्यूटर सम्बंधित युक्तियां दी I विव्यहरिक संविदंशीलता पर बोलते हुए डा नवेद रिज़वी ने विन्रमता, सौम्यता व अच्छे श्रोता होने के श्रेष्ठता पर केन्द्रित किया I इस कार्यक्रम में प्रभारी छात्र- कल्याण, मुख्या छात्रावास अभिरक्षक (पुरुष), व अन्य अभिरक्षक उपस्थित थे I

Share