ग्रेटर नोएडा में दो मतदाताओं के बीच स्लोगन बोर्ड को लेकर कहासुनी, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 अप्रैल 2024): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए द्वितीय चरण का मतदान जारी है, गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। लेकिन इसी बीच ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसफ स्कूल से दो मतदाताओं के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सेंट जोसफ स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां लगाए गए साइन बोर्ड पर ” मेरा पहला वोट विकसित भारत के नाम” लिखा हुआ था। इस स्लोगन को लेकर दो मतदाताओं में मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया और वहां से उस साइन बोर्ड को हटवा दिया गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share