4 गाँव के 8 तालाब हुए अतिक्रमण मुक्त , सौंदर्यकरण का कार्य किया गया प्रारंभ

सरकार की मंशा के अनुरूप  गिरते हुए भूजल का स्तर  बनाए रखने के उद्देश्य से  जिला अधिकारी बीएन सिंह  के निर्देशन में  संबंधित अधिकारियों द्वारा  अपने अपने स्तर पर बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि सभी तालाबों का  सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य  संपन्न कराया जा सके।
इस क्रम में  उप जिलाधिकारी दादरी  राजीव राय के नेतृत्व में तहसीलदार आलोक प्रताप एवं अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आज 4 ग्रामों में अभियान संचालित करते हुए तालाबों का चिन्हीकरण कराया गया तथा अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सौंदर्य करण का कार्य प्रारंभ कराया गया है। तहसीलदार दादरी द्वारा राजस्व टीम के साथ तहसील दादरी के 4 ग्रामों , छोलस, खंडेरा  नूरपुर , रसूलपुर डासना में 8 तालाबों का निरीक्षण किया गया जिनका सीमांकन कर निशानदेही व अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई।
यह जानकारी उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के द्वारा दी गई है। उनके द्वारा बताया गया है कि तालाबों पर अतिक्रमण हटाने तथा सौंदर्य करण का कार्य निरंतर रूप से संचालित रहेगा।
Share