टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09/11/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्धेश्य से तथा मा0 जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा आज दिनांक 09.11.2022 को प्रातः 11:00 बजे से प्री-लिटीगेशन स्तर पर बिजली बिल से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार वाहन एन0पी0सी0एल0 विभाग के सहयोग से रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के उद्धेश्य से रवाना किया गया तथा उक्त प्रचार वाहन के साथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय व इंशान ला कालेज के पराविधिक स्वंय सेवक के रुप में कार्य करने वाले विधि विद्यार्थियों को जनसामान्य को जागरुक करने हेतु पमफलेट आदि देकर वाहन के साथ भेजा गया।
उक्त अवसर पर श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ पराविधिक स्वंय सेवकगण जतिन त्रिपाठी, काजल विधुडी, सियाराम, तुषार भाटी, निताशु नागर, आयुष शुक्ला, महक महेश्वरी, विकास ठाकुर, सौरभ जयसवाल, विकास पंवार आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी, सम्मानित सम्पादक, दैनिक समाचार पत्र एवं इलैक्ट्रौनिक मीडिया व सोशल मीडिया तथा एफ0एम0 रेडियो आदि के माध्यम से निःशुल्क प्रभावी व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।