गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव: मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा, ईवीएम संबंधी शिकायतों पर क्या बोले

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 अप्रैल 2024)

18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण का मतदान जारी है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में भी आज यानी 26 अप्रैल को निर्बाध मतदान संपन्न हुआ। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा बूथ निरीक्षण करने ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां डॉ महेश शर्मा ने कुछ वृद्ध मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मौके पर टेन न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए उन्होंने कहा कि , जिन लोगों ने मतदान किया है उन्हें गर्व होगा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाने में एक वोट उनका भी होगा। साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कुछ मतदान केंद्रों पर EVM की खराबी संबंधी सवालों के जवाब में कहा कि , मेरे संज्ञान में भी आया है यह मामला आया है कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई थी, मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोसकभा क्षेत्र में मतदान निर्बाध रूप से संपन्न हो चुका है और मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित है।।

Share