आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने “वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम” के तहत एसेटियंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस पहल का उद्देश्य अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटते हुए छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में एसेटियंस टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. के सीईओ श्री अमितेश शर्मा, निदेशक श्री गोपाल त्रिवेदी, और प्रबंधक सुश्री अंजनी सरस्वत जैसे विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इनका स्वागत आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, सीएसई विभाग के डीन डॉ. विष्णु शर्मा और सीएसई-एआईएमएल व डी एस विभाग की प्रमुख डॉ. जया सिन्हा ने किया। डॉ. जया सिन्हा ने अपने वक्तव्य में अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद डॉ. मयंक गर्ग और डॉ. विष्णु शर्मा ने छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक पेशेवर वातावरण में लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने के महत्व के बारे में जागरूक किया। एसेटियंस टेक्नोलॉजीज के विशेषज्ञों ने लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने से नवीनतम तकनीकों के ज्ञान और व्यावसायिक अनुभव के लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सीएसई विभाग और संबद्ध शाखाओं के छात्र एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों ने एमओयू पर हस्ताक्षर से मिलने वाले नए करियर अवसरों को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की और लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने की अपनी योजनाएं साझा कीं।
कार्यक्रम के अंत में, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु शर्मा ने संस्थान की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद दिया। यह एमओयू छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार अपने कौशल को विकसित करने और करियर में नई ऊंचाइयों को हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा।