टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद पूरे भारत में शोक की लहर है। देश के राजनेताओं, फिल्मी जगत के दिग्गज हस्तियों, उद्योगपतियों से लेकर आम लोगों तक सभी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। लेकिन गौतमबुद्ध नगर के औद्योगिक संगठन श्रद्धांजलि अर्पित करना भूल गए।
गौतमबुद्ध नगर जिले में उद्योग से संबंधित कई संगठन जैसे कि नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA), Industrial Entrepreneur Association (IEA), Indian Industries Association (IIA), लघु उद्योग भारती आदि अग्रणी संस्था है। जो सदैव उद्योग के विकास, उद्यमियों और लघु व्यापारियों के हित एवं अधिकार की बात करते हैं। लेकिन इन सभी उद्योग संगठनों ने उद्योग जगत के “भीष्म पितामह” कहे जाने वाले रतन टाटा के निधन पर शोक तो जताया, पर श्रंद्धाजलि अर्पित करने के लिए कोई खास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। गौतमबुद्ध नगर के औद्योगिक संगठन उद्योग जगत के ग्लोबल लीडर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करना भूल गए।
बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया। रतन टाटा को उद्योग जगत का ग्लोबल लीडर कहा जाता था। उन्होंने अपने अनुभव और दूरदर्शिता से भारतीय उद्योग को नई ऊंचाई तक पहुंचाया। रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यवसायिक सफलता हासिल की, बल्कि उन्होंने समाज के विकास और कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। रतन टाटा का योगदान औद्योगिक और आर्थिक विकास में अद्वितीय था। उन्होंने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई। उनकी प्रेरणादायक नेतृत्व शैली और मानवता के प्रति समर्पण ने उन्हें केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि प्रेरणा का श्रोत बना दिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।