ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का अनोखा रूप: मकान को मंदिर बनाकर विवाह कराने वाले दो भाइयों का पर्दाफाश!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर, 2024): ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने अपने मकान को मंदिर में बदलकर फर्जी तरीके से विवाह संस्कार कराने की साजिश रची। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार शास्त्री और धर्मराज शास्त्री, निवासी बछरौली कुरारा, हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलपत्ता गांव के पास गोविंद एनक्लेव में दो युवक अपने मकान पर “आर्य समाज मंदिर” लिखकर लोगों को धोखा दे रहे हैं और फर्जी तरीके से विवाह करा रहे हैं।

जांच के दौरान, दोनों आरोपियों से मंदिर के रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने लखनऊ स्थित आर्य समाज के प्रधान कार्यालय से संपर्क किया, जहां से पुष्टि हुई कि मंदिर के नाम पर कोई वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है।

इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना फर्जीवाड़े का एक नया और अनोखा रूप है, जहां आरोपी भाइयों ने अपने मकान को मंदिर का रूप देकर लोगों को भ्रमित किया और विवाह संस्कार करवाने का ढोंग रचा। पुलिस की तत्परता से इस फर्जीवाड़े का समय रहते भंडाफोड़ हो गया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share