आज जी.टी. रोड, सिकंदराबाद में ‘एक राष्ट्र- एक संविधान’ के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने संबोधित किया। मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अथक प्रयासों द्वारा धारा 370 और 35A जैसे अभिशाप को हटाने व ट्रिपल तलाक जैसे व्यर्थ कानूनों को निरस्त कर जनहितों एवं राष्ट्रीय एकता में लिए गये ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख किया।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सिकंदराबाद के गुलावठी में स्याना रोड से बागवाला मार्ग तक 7.065 कि.मी. लम्बी एवं 302.372 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण का लोकार्पण स्थानीय विधायक श्रीमती बिमला सोलंकी के साथ संपन्न किया।
गेसुपुर,सिकंदराबाद में स्थानीय विधायक श्रीमती बिमला सोलंकी व दादरी विधायक श्री @tejpalnagarMLA के साथ जनसभा को संबोधित किया। 70 वर्षों से लंबित ‘एक राष्ट्र-एक संविधान’ के सपनों में रंग भरने वाली पार्टी @BJP4India आज 18 करोड़ सदस्यों के भरोसे की ताकत बन चुका है।
विभिन प्रोग्राम मे तेजपाल नागर, विधायक-दादरी , विमला सोलंकी , विधायक-सिकंदराबाद, सुरेश चंद शर्मा, सुन्दर पाल सिंह तेवतिया, दीपक दुलेरा, मुकेश तेबतिया, देवेंद्र खटाना, हरेंद्र मास्टर जी, अशोक विधुरी, गीता सोलंकी , विद्यावती तोमर, विकाश चौहान, अनुराग तोमर, विनीता सिसोदिया, महक सिंह, देवेंद्र राणा आदि बहुत महवत्पूर्ण लोग उपस्थित थें-