टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): शनिवार, 19 अक्टूबर को गलगोटिया यूनिवर्सिटी केंपस-1 ग्रेटर नोएडा के परिसर में टेन न्यूज नेटवर्क के लॉन्च दिवस समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन एवं EPCH के DG डॉक्टर राकेश कुमार, सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी एवं नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली, सलाहकार आदित्य घिल्डियाल, सलाहकार एडवोकेट मुकेश कुमार, पीआरओ सुनील कुमार ने मंच पर सभी विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। उसके उपरांत ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट की प्रतिभागियों ने निदेशक दुर्गेश्वरी सिंह के सानिध्य में गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की। अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर नवरत्न फाउंडेशंस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मंच संचालन की भूमिका निभाई और पूरे कार्यक्रम को तारतम्यता एवं निरंतरता पूर्वक संचालित किया।
डॉ राकेश कुमार ने टेन न्यूज नेटवर्क के कार्यों को सराहा
इस अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि, इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि टेन न्यूज़ नेटवर्क ने अपने अथक प्रयासों एवं सकारात्मक उद्देश्यों के कारण अपना नाम स्थापित किया है। अपने वक्तव्य में उन्होंने टेन नेटवर्क की टीम एवं उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि हमारी यात्रा बहुत ही शुरुआती चरण में 2006 में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हुई। और ये 18- 19 वर्षों का सफर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन की सराहना करते हुए कहा कि उनपर एक किताब लिखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि “गजानन जी ने हर पल को, हर क्षण को बहुत ही शानदार तरीके से मीडिया में प्रस्तुत किया है। और आने वाले समय में वह एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित कर सकते हैं जैसा उनका सफर रहा है।” उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की सराहना करते हुए डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि आज नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर बहुत ही सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने स्वयं के ग्रेटर नोएडा के शहरी होने के नाते एवं ग्रेटर नोएडा के साथ जुड़े होने के नाते गौरवान्वित महसूस करने की बात कही।
सटीक और प्रमाणिक जानकारी साझा करता है टेन न्यूज नेटवर्क: डीसीपी यमुना प्रसाद
मंच से अपने संबोधन में नोएडा के ट्रैफिक डीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सूचना आम जनमानस के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। यदि हम सजग हैं तो हमें जानकारी चाहिए, सूचना चाहिए और वो निश्चित रूप से मीडिया के माध्यम से मिलता है। आज के समय में यह बहुत जिम्मेदारी का काम है कि आपके पास सूचना समय से पहुंचे, जल्दी पहुंचे और सही पहुंचे और इस दिशा में टेन न्यूज़ इतने सालों से लगातार प्रयासरत है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने टेन न्यूज के कार्यों को सराहते हुए उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
वहीं अपने संबोधन में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और टेन न्यूज के माध्यम से न केवल सूचनाओं प्रदान की जाती है बल्कि लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए ये कार्यरत हैं।
ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट की तरफ से गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की गई। ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट की निदेशक दुर्गेश्वरी सिंह के सानिध्य में उनके तमाम प्रतिभागियों ने गणेश वंदना की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति की।
गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने बिखेरा जलवा
गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शानदार संगीत प्रस्तुत की, में युवा छात्र-छात्राओं की सुरीली दोनों को सुनकर सभागार में बैठे सभी दर्शन मंत्र मुक्त हो गए।
बागेश्वरी इंस्टीट्यूट द्वारा गणराज स्तुति
कार्यक्रम में बागेश्वरी इंस्टिट्यूट के प्रतिभागियों ने चार चांद लगा दिया। संस्था के निदेशक प्रभाकर देशमुख के सानिध्य में सभी प्रतिभागियों ने गणराज स्तुति प्रस्तुत की और जमकर तालियां बटोरा।
कवि मुकेश कुमार शर्मा का शानदार काव्यपाठ
टेन न्यूज़ द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मूर्धन्य एवं मशहूर कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा ने शानदार काव्य पाठ किया उन्होंने मंच से अपने कविताओं को प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरी और दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी की देवीषिका भारद्वाज ने भी प्रभु श्री राम एवं मां सीता पर आधारित अद्भुत काव्यपाठ किया।
कला सृजनी क्लासिकल डांस द्वारा मालकोश तराना की शानदार पेशकश
कला सृजनी क्लासिकल डांस के सभी प्रतिभागियों ने श्रीमती सुचित्रिता दास चटर्जी के सानिध्य में मालकोश तराना पेश किया, दर्शकों ने जमकर बजाई तालियां।
सुपरस्टार सिंगर विनीत चौधरी ने बिखेरा जलवा
इस शाम को और भी रंगीन और शानदार बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के ‘अमिताभ बच्चन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार सिंगर विनीत चौधरी ने अपनी आवाज के जादू से समां बांध दिया। इस शाम को और भी यादगार शाम बना दिया, उनके संगीत एवं सुरीली आवाज पर दर्शक झूमते और तालियां बजाते नजर आए।
फादर एग्नेल स्कूल के छात्रों का ब्लॉक बस्टर परफॉर्मेंस
कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते हुए फादर एग्नेल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के युवा छात्र-छात्राओं ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। इन छात्रों ने “आंधी चाहे तूफान मिले” संगीत की शानदार प्रस्तुति की जिसके बाद दर्शक उनके संगीत पर जमकर तालियां बजाते नजर आए।
वहीं फादर एग्नेल स्कूल की अनुष्का शर्मा ने एक सोलो परफॉर्मेंस “कथक ऑन ए ठुमरी” की भी शानदार प्रस्तुति की।
कल्पना कला केंद्र के प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुति
कल्पना कला केंद्र द्वारा गणेश पहिमाम की शानदार प्रस्तुति की गई। डॉक्टर कल्पना भूषण जी के सानिध्य में यह शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, दर्शकों ने इसका खूब आनंद उठाया और जमकर तालियां बजाते नजर आए।
गौतमबुद्ध नगर गौरव सम्मान – 2024 से हुए अलंकृत
इस कार्यक्रम में टेन न्यूज़ नेटवर्क द्वारा गौतमबुद्ध नगर जनपद में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक, पर्यावरण संरक्षण सहित अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पांच शख्सियत को टेन न्यूज नेटवर्क “गौतम बुद्ध नगर गौरव सम्मान 2024” से नवाजा गया।
* एवरग्रीन फेडरेशन ऑफ RWAs को टेन न्यूज नेटवर्क द्वारा उत्कृष्ट शहरी सेवा उपलब्ध करवाने के दिशा में किए प्रयासों एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए “गौतमबुद्ध नगर गौरव सम्मान -2024” प्रदान किया गया है।
* श्री सचिन कुमार, YSS सामाजिक संगठन को नोएडा परिक्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान, जल संरक्षण सहित कई अन्य सामाजिक कार्यों के लिए “गौतमबुद्ध नगर गौरव सम्मान -2024” प्रदान किया गया है।
* श्रीमती पूनम गुप्ता एवं श्री ओम प्रकाश अग्रवाल को उद्यमिता एवं नवाचार, भारत विकास परिषद्, अग्रवाल समाज, श्री रामलीला कमेटी, विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल, आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का सामूहिक विवाह एवं सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्कृष्ट आयोजन और सहभागिता के लिए “गौतमबुद्ध नगर गौरव सम्मान -2024” प्रदान किया गया है।
* प्रो. विवेक कुमार को भारत विकास परिषद्, राष्ट्रचिंतना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं टेन न्यूज लाइव के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के उत्कृष्ट आयोजन के लिए “गौतमबुद्ध नगर गौरव सम्मान -2024” प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य हस्तियों ने किया शिरकत
टेन न्यूज नेटवर्क द्वारा आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं अखिल भारतीय गुरुकुल गौशाला एवं अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक गुरुजी गौतम ऋषि, बीजेपी नेता रवि रौशन… सहित कई गणमान्य हस्ती शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं उनकी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।