आई. टी. एस. काॅलेज आफ फार्मेसी, फार्मा उद्योग में क्लिनिकल ट्रायल का जबर्दस्त क्रेज – श्री मनीष नारंग

एबोट वैस्कुलर नई दिल्ली के डायरेक्टर मेडिकल अफेयर (एसिया पेसिफिक एवं जापान) श्री मनीष नारंग ने आई0टी0एस0 काॅलेज आफ फार्मेसी मे आयोजित एक वेबिनार जिसका शीर्षक कैरियर आप्शन इन क्लिनिकल रिसर्च मे व्याख्यान देते हुए बताया कि भारत मे क्लिनिकल ट्रायल का बहुत ही अधिक एवं व्यापक संभावना है, उन्होंने क्लिीनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों को विस्तार से समझाया, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दवा उद्योग का यह क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित होगा, तथा भारत एशिया मे एक बड़ा मार्केट होने वाला है। इसका कारण यहां कि डेमोग्रेफी है जिसमें हम सभी फार्मा प्रोफेशनल को एक अच्छा अवसर मिलेगा। इस वेबिनार मे एम0फार्मा एवं बी0फार्मा के छात्रों के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समेत लगभग 65 लोग उपस्थित थे। श्री नारंग ने अंत मे छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का विस्तार से जवाब दिया।

लाॅकडाउन मे आई0टी0एस0 काॅलेज आफ फार्मेसी लगातार आनलाइन क्लासेज एवं वेबिनार का संचालन काॅलेज के निदेशक डाॅ0 एस0 सदीश के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न कर रहा है। आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने बताया कि देश में चल रहे लाॅकडाउन के कारण छात्रों का कोई नुकसान न हो इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन लगातार होता रहेगा। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए हर संभव मदद देने की बात कही।

Share